महिला डिग्री कालेज में भारतीय परिधान साड़ी प्रतियोगिता की धूम

-गृहविज्ञान परिषद की छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की पहनी पारम्परिक साडिय़ां -महंगाई और निवारण पर खुशबू ने मारी बाजी, राजनीति में जाति के प्रभाव भाषण में प्राची अव्वल

हमीरपुर ब्यूरो। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत भारतीय परिधान साड़ी विषय पर प्रतियोगिता कराई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार ने किया। कार्यक्रम में गृह विज्ञान परिषद की छात्राओं ने भारत के विभिन्न अंचलों एव प्रदेशों की पारंपरिक साड़ियां पहनी।


कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा सबा कौसर ने किया। गृह विज्ञान विभाग से डॉ मृदुलता लता सोनकर एव श्रीमती प्रतिमा चैहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डॉ स्वाति गुप्ता एवं डॉ ज्योति यादव ने कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में छात्रा शिवानी सिंह चंदेल ने प्रथम स्थान, अंजली निषाद ने द्वितीय स्थान तथा कोमल एवं सुमन सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर धीरेंद्र सिंह चैहान एवं नरेश कुमार भी उपस्थित रहे। अर्थशास्त्र परिषद के अंतर्गत डॉ अशोक बाबू के द्वारा भारत में बढ़ती महंगाई के कारण एवं निवारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान खुशबू बीए. सेकंड ईयर, द्वितीय स्थान रुचि प्रजापति बीए. थर्ड ईयर एवं तृतीय स्थान पूनम बीए. प्रथम ने प्राप्त किया।

आज राजनीति विभाग परिषद के अंतर्गत नरेश कुमार प्रवक्ता-राजनीति शास्त्र ने भारतीय राजनीति में जाति का प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराई, जिसमें प्रथम स्थान प्राची चैरसिया बीए. थर्ड ईयर, द्वितीय स्थान स्मिता बीए. सेकंड ईयर एवं तृतीय स्थान स्थान खुशबू बीए. सेकंड ईयर ने प्राप्त किया।

वहीं हिंदी विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया तथा स्वरचित कविता रचना प्रतियोगिता तथा ष्वर्तमान समय में हिंदी की दशा एवं दिशा विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरण का कार्य कल प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker