Trending

योगी ने अखिलेश और शिवपाल पर जमकर निशाना साधा

दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि संकट के समय ये लोग कहीं नहीं दिखते। सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह सबके साथ की बात करते हैं, लेकिन विकास सिर्फ सैफई खानदान का करते हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”संकट के समय में क्या ये चाचा-भतीजा (अखिलेश-शिवपाल) कहीं दिखे? जब भी संकट आता है तो यह सैफई खानदान, जिसमें महाभारत के सभी रिश्ते दिखते हैं, कहीं नहीं दिखता है। उनका नारा है ‘सबका साथ पर सिर्फ सैफई खानदान का विकास।”

इटावा, भरथना और जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”जो लोग इटावा को अपनी बपौती मान लिए थे, क्या वे कोराना काल में आए? कभी हाल चाल लिया? इनसे कोई उम्मीद है क्या?”

सीएम योगी ने कहा, ”पांच साल पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, बमबाजी होती थी, गुंडा टैक्स वसूली होता था, अराजकता चरम पर थी, सबकुछ एक खानदान की बपौती थी। जिस जमीन और संपत्ति की ओर उन्होंने इशारा किया, शाम को उस गरीब को उजाड़कर अपनी संपत्ति बनाने की कोशिश करते थे।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker