पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी तमंचा सहित गिरफ्तार
हमीरपुर| पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 25 हजार का इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है! पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्करा थाना क्षेत्र मे मुखबिर की सूचना पर थाना मुस्करा मे पंजीकृत मु0अ0सं0-261/20 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त बिलगांव जाने वाली सड़क नहर पुलिया के पास बैठा है!
तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर मुस्करा थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक उमापति मिश्रा, उपनिरीक्षक सतीश कुमार शुक्ल, हेड कांस्टेबल नंद किशोर पांडे, कांस्टेबल अमर बहादुर, कांस्टेबल पंकज मौर्या, कांस्टेबल शिवकुमार तिवारी, महिला कांस्टेबल पिंकी देवी द्वारा दबिश दी गई जिस पर वांछित व इनामी अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण कबूतरा डेरा कस्बा मुस्करा निवासी ने दबिश डालने गई पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिस दौरान पुलिस टीम ने अपने बचाव हेतु जवाबी फायरिंग करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है!
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है!
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसका थाना मुस्करा में आपराधिक इतिहास है! गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुस्करा में पंजीकृत मुकदमा के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है|