सीएमओ विजय कुमार तिवारी ने कार्यालय में किया वृक्षारोपण

बाँदा। बाँदा जनपद के सीएमओ कार्यालय में चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार तिवारी समेत कार्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने एकत्रित होकर कार्यालय के बाहर ग्राउंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। जहां वृक्ष लगाकर ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया।

वही वृक्षारोपण के कार्यक्रम के बारे में जब चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की वृक्षारोपण के लिए किसी आयोजन या किसी महत्वपूर्ण दिन की आवश्यकता नहीं होती है।

यह हमारा कर्तव्य है और अपने पर्यावरण एवं अपनी प्रकृति को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। जिससे ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है और मौसम खतरनाक रुख नहीं अपनाते हैं।

वही वृक्षारोपण से घटते जल स्तर को भी रोका जा सकता है। वृक्षारोपण के अनेकों फायदे हैं। इसलिए वृक्षारोपण के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है।

आपको वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। जहां भी जगह मिले वृक्ष जरूर लगाना चाहिए और उनकी निगरानी भी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा वृक्ष लगा देना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है साथ ही जिस तरह से हम अपने बच्चों को पालते हैं उसी प्रकार ही वृक्षो को भी पालना पड़ता है। ताकि यह मुरझाए नहीं और यह भी युवा अवस्था को प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा इन वृक्षो को भी एक अवधि की आवश्यकता होती है। उस अवधि तक इनकी देखभाल करनी होती है।

उसके बाद जैसे मानव युवा होकर अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है, वैसे ही वृक्षों को भी फिर देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker