‘वनराज’ को छोड़ ये किसके साथ रोमांस कर रही हैं ‘काव्या’.
छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिन जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि ये शो पिछले कई हफ्तों से लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है।
वहीं, इस शो की खास बात ये भी है कि इसमें नजर आने वाले हर किरदार की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। शो पर ‘काव्या’ के रोल में दिखाई देने वालीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा के भी सोशल एकाउंट पर तगड़े फॉलोवर्स हैं।
यही कारण है कि वो अपने एकाउंट पर आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। वहीं, हाल ही में उनके एक पोस्ट में फैंस ने कुछ ऐसा देखा कि सभी चौंक गए।
दरअसल, मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अनुपमा के सेट पर लिया गया मालूम होता है।
इस वीडियो मदालसा राधा बनीं कृष्ण के साथ रोमांटिक डांस करती दिख रही हैं लेकिन उनके ऑनस्क्रीन पति ‘वनराज’ नहीं हैं… बल्कि कोई और ही हैं।
यही बात फैंस की हैरानी की कारण बनी है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स ‘समर’ का किरदार निभा रहे एक्टर पारस कलनावत हैं। जो शो पर ‘काव्या’ के दामाद का रोल निभा रहे हैं।