जसप्रीत बुमराह, सूर्याकुमार संग प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से आबु धाबी पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रद्द होने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने तीन जाबांज खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्याकुमार यादव को प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से आबु धाबी बुला लिया है। टीम ने इस बात की जानकारी दी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। आबु धाबी पहुंचने पर तीनों ही खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुमराह, रोहित और सूर्या हालांकि आईपीएल गाइडलाइंस के मुताबिक अगले छह दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे। 

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, जबकि बुमराह और सूर्याकुमार के प्रदर्शन पर टीम काफी निर्भर रहती है। इंग्लैंड दौरे पर हिटमैन शानदार फॉर्म में नजर आए थे और उन्होंने ओवल के मैदान पर अपना पहला विदेशी शतक भी जड़ा। वहीं, जसप्रीत बुमराह चार टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। बुमराह ने 18 विकेट अपने नाम किए। मुंबई की टीम इन खिलाड़ियों से इसी फॉर्म को यूएई में भी जारी रखने की उम्मीद करेगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई को आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker