पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम को लेके चीफ सिलेक्टर पर भड़के शोएब अख्तर

दिल्ली: टी-20 वर्ल्डकप 2021 के लिए चुनी गई टीम से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर नाखुश हैं। पाकिस्तान ने इस सप्ताह के शुरुआत में मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया था। पाकिस्तान ने अपनी टीम में शोएब मलिक, सरफराज अहमद और फखर जमां जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। शोएब अख्तर ने पीसीबी के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इसमें आगे चलकर बदलाव किए जाएंगे।

सभी टीमों के पास 10 अक्टूबर तक अपनी टीमों को बदलने का अधिकार है। अख्तर ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया, जिन्हें वो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सही मानते हैं।  अख्तर ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा,’ ‘टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम में बदलाव किया जाएगा। मोहम्मद वसीम चीफ सिलेक्टर नहीं है, वह सिर्फ एक कठपुतली है।’ अख्तर ने फहीम अशरफ, फखर जमां और शाहनवाज धानी को भी अपनी टीम में शामिल किया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया है। जमां 50 ओवर के क्रिकेट के फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में है और अशरफ ने टेस्ट और व्हाइट बॉल से खेले जाने वाले फॉर्मेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker