चित्रकूट से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही रोडवेज बस व ट्रैक्टर में टक्कर


बांदा। चित्रकूट में भगवान कामतानाथ की परिक्रमा लगाकर श्रद्धालुओं से भरी बस के वापस आते समय ट्रैक्टर से भिडंत हो गई। बस क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे बस व ट्रैक्टर में सवार 18 लोग घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। घायलों में पांच की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना सोमवार को देर शाम अतर्रा बदौसा रोड के बीच नेशनल हाईवे में हुई।घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि आज अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अतर्रा बदौसा रोड बरम बाबा के पास महोबा डिपो की रोडवेज बस यूपी 93 टी, 0713 व ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें 18 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना में 5 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि शेष का इलाज सीएससी अतर्रा में चल रहा है। घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना नहीं है।

इस बीच यह भी जानकारी मिली है की दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार श्रद्धालु भी घायल हुए हैं। ट्रैक्टर में सवार श्रद्धालु गिरवा थाना क्षेत्र के ग्राम माधवपुर से चित्रकूट में अमावस्या मेले में जा रहे थे।

घायलों में राजा राम (50)पुत्र सुखदेव,रामेश्वर (55)पुत्र रामधन,राधा (10)पुत्री धर्मराज, इंद्रपाल (52)पुत्र शिवप्रसाद, तुलसीदास( 45) पुत्र बच्चा, मिडिया (55) पत्नी कल्लू, गीता (50)पत्नी धर्मराज, शिवकली (50)पत्नी गुलाब, इंद्र प्रसाद (40) रामविशाल(60), हर छठिया (40)वर्ष, मुनेश (30),अजय (10),गोरा (20), ट्रैक्टर चालक 50 वर्षीय राम बहोरी पुत्र राम अवतार घायलों में शामिल हैं।

वही बस में सवार भगवान दास (40) पुत्र सितारे लाल निवासी हमीरपुर,राघवेंद्र (30) पुत्र देवीदीन निवासी लालपुर महोबा, मंगल सिंह (30) पुत्र स्वामी दीन निवासी लालपुर महोबा की हालत नाजुक है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker