कृष्णा अभिषेक ने की अर्चना पूरन सिंह की बेइज्जती
मुंबई: अर्चना पूरन सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट से एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्चना सेट पर मौजूद सभी कलाकारों से उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछ रही हैं.
क्लिप में भारती सिंह ने कहा कि कृष्णा अभिषेक अपने को-एक्टर के सैलरी के बारे में शिकायत कर रहे हैं. वीडियो में कृष्णा कह करे हैं कि, आज बहुत हार्ड वर्क किया, एंट्री भी करई, डांस भी कराया.
उस दौरान कृष्णा अर्चना पूरन सिंह के कपड़े को लेकर भी मजाक बनाते दिखाई देते हैं. ये वीडियो वाकई में काफी फनी है.
शेयर किए गए वीडियो में कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘ये गलत बात है, एक कलाकार इतनी मेहनत कर रहा है और दूसरा सिर्फ नाच कर पैसा कमा रहा है. ऐसा नहीं किया जाता है.’
कृष्णा ने ये मजाक कीकू के लिए किया, जिसके बाद कीकू ने हंसकर उन्हें गले से लगा लिया. कृष्णा एक्टर धर्मेंद्र के गेटअप में तैयार थे, तो वहीं कीकू शत्रुघन सिन्हा की एक्टिंग कर रहे थे.
उस दौरान कृष्ण ने धर्मेंद्र की नकल करते हुए कहा कि अर्चना के साथ डांस करना उनके जीवन का सबसे अच्छा क्षण था. फिर अर्चना ने भी कहा कि उनके साथ ड्रीम गर्ल पर डांस करके उन्हें काफी अच्छा लगा. यहां देखें वीडियो.