उत्तराखंड-नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं कर पाई कोविड जांच
टनकपुर स्थानीय प्रशासन की ओर से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा खुलने के बाद वहां कोरोना जांच टीम तैनात करने के आदेश के अनुरूप पहुंची चिकित्सा टीम बॉर्डर से बैरंग लौट गई।
वहां पर आवाजाही भी शून्य थी। साथ ही एसएसबी ने भी लिखित आदेश न होने का स्वास्थ्य विभाग को हवाला दिया।
बीते दिन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने सीमा खोलने को लेकर आदेश जारी किए थे जिसमें उन्होंने सीएमएस को जांच टीम सीमा पर तैनात करने को कहा था।
जब स्वास्थ्य विभाग की टीम सीमा पर पहुंची तो यहां सन्नाटा पसरा हुआ था। जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने उनके पास लिखित आदेश न होने की बात कही। कुछ देर रुकने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस टनकपुर को लौट आई।
सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि उन्हें बॉर्डर पर जांच के लिए तत्काल आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह टीम को लेकर रवाना हुए।
मौके पर जाकर देखा तो वहां सन्नाटा पसरा था। सीएमएस ने बताया कि एसएसबी ने भी लिखित आदेश न होने की बात कही है। उधर, नेपाल भी कोविड कफ्र्यू का हवाला देकर आवाजाही को अनुमति देने के पक्ष में नहीं है। इससे दोनों देशों के व्यापारियों और लोगों को निराशा ही हाथ लगी है।