पिथौरागढ़ में होमगार्ड बनने को डिग्रीधारक भी बहा रहे हैं पसीना

पिथौरागढ़ सीमांत जनपद में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा, रोजगार का कोई भी अवसर हाथ से नहीं निकलने देना चाहते। फिर चाहे पद उनकी काबिलीयत के अनुसार हो या न हो, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

कुछ यहीं स्थिति इन दिनों होमगार्ड कार्यालय के बाहर देखने को मिल रही है। यूं तो होमगार्ड पद के लिए योग्यता पांचवी से हाईस्कूल पास रखी गई है, लेकिन आवेदनकर्ताओं में अधिकतर बीएड, एमएससी डिग्रीधारक शामिल हैं।

आवेदन जमा करने को सुबह से ही बेरोजगारों की कतार कार्यालय के बाहर लग रही है। घंटों इंतजार के बाद आवेदन प्रकिया पूरी हो रही है।

 जिले में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से इन दिनों होमगार्ड के 53 पदों पर आवेदन प्रकिया चल रही है। बीते दस दिनों प्रतिदिन 200 से 250 के बीच बेरोजगार युवा आवेदन को पहुंच रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि अब तक दो हजार से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं।

आवेदन का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया आवेदनकर्ताओं में अधिकतर बीएड, एमएससी, स्नातक डिग्री धारक शामिल हैं। जबकि आवदेन के लिए योग्यता पांचवी से लेकर दसवीं पास है, लेकिन दसवीं पास कम और उच्च शिक्षा लिए बेरोजगार अधिक आवेदन को पहुंच रहे हैं। 

होमगार्ड पद के लिए आवेदन करने पहुंचे मनीष बिष्ट ने बताया कि वे एमएससी पास हैं। लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन कहीं कामयाबी नहीं मिल रही। बेरोजगार रहने से अच्छा है कि होमगार्ड बनकर रोजगार से जुड़े। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker