मधुमक्खियों के काटने से 3 वर्ष बच्चे सहित 5 लोग हुए घायल उपचार जारी
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा मे मधुमक्खी का हमला हुवा है, मिली जानकारी के अनुसार मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगराकला है जहाँ 6 सितंबर दिन सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे, मवेशी चराने तथा खेत में कार्य के दौरान 3 वर्ष के बच्चे सहित 5 लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।
मधुमक्खियों के काटने से 3 वर्ष के बालक शिवम दास सहित पांच लोग घायल हो गए सभी को उपचार लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार के बाद शिवम दास व वर्षा दास 28 वर्ष स्वस्थ होकर घर लौटे तो वही कनक लता 12 वर्ष हीरा दास 61 वर्ष नेहा दास 14 वर्ष का उपचार जारी है।