ब्राजील और अर्जेंटीना का विश्व कप चलीफायर स्थगित
साओ पाउलो । ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच विश्व कप चलीफायर मैच नाटकीय हालात में स्थगित करना पड़ा जब कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले तीन खिलाडिय़ों को बाहर करने के लिये स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को मैदान में आना पड़ा।
मैच में अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी और ब्राजील के नेमार भी खेल रहे थे। इस मैच को सातवें मिनट में ही रोकना पड़ा जब दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी।
खिलाडिय़ों, कोचों, फुटबॉल अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के बीच काफी बहस भी हुई। ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अर्जेंटीना के इंग्लैंड में बसे तीन खिलाडिय़ों को पृथकवास में रहना चाहिये था लेकिन वे मैच खेल रहे थे।
फीफा को अब तय करना है कि इस चलीफायर का आगे क्या होगा। ब्राजील की स्वास्थ्य एजेंसी के अध्यक्ष अंतोनियो बारा टोरेस ने कहा कि ब्राजील का कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे के लिये अर्जेंटीना के चार खिलाडिय़ों पर जुर्माना लगाया जायेगा और उन्हें वापिस भेज दिया जायेगा।
इन चारों को पृथकवास में रहने के लिये कहा गया था लेकिन तीन मैच खेलने उतरे थे। एस्टोन विला के एमिलियानो मार्तिनेज और एमिलियानो ब्यूंदिया और टोटेनहम के जियोवान्नी लो सेल्सो और क्रिस्टियन रोमेरो को प्रीमियर लीग अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने छोडऩा नहीं चाहता था क्योंकि वापसी पर उन्हें दस दिन पृथकवास में रहना होगा। इसके साथ ही ब्राजील के पृथकवास नियमों ने परेशानी और बढा दी।