जिले के 3661 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दी गई

चाबी -लाभार्थियों ने किया गृह प्रवेशआवास योजना के लाभार्थियों ने कहा  साकार हुआ सपना – घर हुआ अपना:युवराज सिंह
हमीरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों के गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ  के कर कमलों द्वारा प्रदेश स्तर पर लखनऊ में संपन्न हुआ।       

                      ‌    ‌    इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 6637.72 करोड़ की लागत के 5.51 लाख प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को  वर्चुअली चाबी का वितरण  किया गया तथा विभिन्न जनपदों  के प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से उन्होंने संवाद कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उक्त कार्यक्रम का आज जनपद के एनआईसी में सजीव प्रसारण देखा गया तथा  मुख्यमंत्री  के उद्बोधन को जनपद हमीरपुर के लाभार्थियों द्वारा सुना/ देखा गया। प्रदेश स्तर पर 5.51 लाख आवास योजना के लाभार्थियों के गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण के सापेक्ष जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 3603 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 58, इस प्रकार जनपद के कुल 3661 लाभार्थियों को चाबी वितरित किया गया तथा इसके पश्चात लाभार्थियों ने ग्रह प्रवेश किया।

प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को उक्त चाबी का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हमीरपुर युवराज सिंह द्वारा  एनआईसी में किया गया।इस मौके पर  विधायक हमीरपुर युवराज सिंह ने लाभार्थियों को बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ आवास ही निर्मित नहीं कराए जा रहे बल्कि आवास के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंद लोगों को  बिजली वा उज्ज्वला योजना के द्वारा गैस कनेक्शन ,पेयजल , शौचालय व 90 दिन की मजदूरी और आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाते हैं ।

इस तरह यह सिर्फ मकान नहीं अपितु संपूर्ण घर की संकल्पना  है । उन्होंने कहा कि 70% से अधिक आवास महिलाओं के नाम हैं इससे उनमें स्वामित्व की भावना जगी है तथा उनका सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि अन्य जरूरतमंद लोगों को  केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करें।

कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को बिना भेदभाव के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है तथा आज प्रत्येक गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सहजता से प्राप्त हो रहा है। 

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ,मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ,परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा  प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री आवास योजना  ग्रामीण के लाभार्थी मौजूद रहे ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker