लाठी मारकर युवक ने सिर फोड़ा
भरुआ सुमेरपुर। भैंसों की तलाश में निकले एक अधेड़ को कपड़िया मोहाल के एक युवक ने लाठी से प्रहार करके सिर फोड़ दिया. घटना से पुलिस को अवगत कराया गया है. कस्बे के अमिलिया थोक निवासी रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि उसकी भैंसे खो गई थी.
उनकी तलाश में वह कस्बे के कपड़िया मुहाल में गया था और एक हैंडपंप के पास पानी पीकर बैठा था. तभी कपड़िया मुहाल निवासी रामबहादुर उर्फ लाला शराब के नशे में धुत होकर आया और लाठी से प्रहार करके घायल कर दिया.
जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया था. आरोपी रामबहादुर उर्फ लाला के खिलाफ मारपीट की तहरीर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।