समाधान दिवस में आई सात शिकायतें दो का हुआ निस्तारण
भरुआ सुमेरपुर। थाने में आयोजित समाधान दिवस में कुल सात शिकायतें दर्ज की गई. दो शिकायतों का मौके पर आम सहमति से निस्तारण किया गया.
अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया है. थानाध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल सात शिकायतें दर्ज की गई. दो शिकायतों का निस्तारण दोनों पक्षों की सहमति पर हो गया.
शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं. इस मौके पर तहसीलदार मोहम्मद असलम, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि यादव सहित सभी हल्का लेखपाल, चौकी इंचार्ज, हलका इंचार्ज आदि मौजूद रहे।