हाइवे में कंटेनर ने डम्फर में मारी टक्कर चालक घायल
भरुआ सुमेरपुर। नेशनल हाईवे में नवीन गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार कंटेनर सामने से आ रहे डम्फर को टक्कर मारकर मौके से भाग निकला. इस घटना में डम्फर चालक घायल हो गया है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया है. शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे एक डम्फर कानपुर से कबरई की ओर जा रहा था.
वहीं कस्बे से मुख्यालय की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने नवीन गल्ला मंडी के पास डम्फर में सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में डम्फर अनियंत्रित होकर हाइवे के नीचे चला गया. घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल डंपर चालक देवीचरण निवासी छिरका मौदहा को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. उपचार के बाद चालक की हालत में सुधार है।