डीएम एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

भरुआ सुमेरपुर। समाधान दिवस से सिसोलर में हिस्सा लेकर वापस मुख्यालय जाते समय जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक केके दीक्षित ने थाने का औचक निरीक्षण करके थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. समाधान दिवस में हिस्सा लेकर सिसोलर से वापस मुख्यालय जाते समय जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने समाधान दिवस में आई शिकायतों के बारे में जानकारी लेने के उपरांत थानाध्यक्ष बीपी सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि चक मार्गों के साथ सार्वजनिक स्थानों में होने वाले कब्जों पर पैनी नजर रखी जाये. ऐसी शिकायतों को गंभीरता के साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करें. इस तरह के किसी भी प्रकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में पंजीकृत करके शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करें. शिकायत का निस्तारण होने के बाद निस्तारण आख्या अवश्य दर्ज की जाये. उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराया जाये. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी से कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में अवैध शराब बिक्री नहीं होनी चाहिए

. इस पर पैनी नजर रखी जाए. निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सीओ सदर अनुराग सिंह, थानाध्यक्ष बीपी सिंह के अलावा सभी चौकी प्रभारी एवं हल्का इंचार्ज मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker