संकट काल में भी समाज ने किया नई चीजों का सृजन: दत्तात्रेय

भोपाल।। कोरोना महामारी के संकट काल में भी समाज ने अनेक नई चीजों का सृजन किया है। हमारे यहां कहा गया है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, आवश्यकता के अनुरूप ही मनुष्य नई-नई चीजों का निर्माण करता है।

यह बात भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कही। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें बताया है कि संकट आने पर डरना नहीं।

कोरोना महामारी में भी हमारे समाज ने उसी अनुरूप कार्य किया। हम डरे नहीं, हम सभी ने इस विपत्ति का डटकर मुकाबला किया।

कोरोना की इस महामारी के कालखंड में हमने समाज को साथ लेकर समाज की सेवा के कार्य को साधना मानकर काम किया है। होसबोले ने कहा कि समाज में स्वयंसेवक के आचरण से उसकी पहचान बनती है।

स्वयंसेवक समाज के कष्ट को देखकर तुरंत सक्रिय होता है। समाज मानता है कि संघ स्वयंसेवक प्रमाणिक हैं। एक अच्छा स्वयंसेवक हमेशा स्वदेशी के बारे में सदैव आग्रही रहता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker