फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारंभ
रायपुर । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो रायपुर में विनोद कुमार उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के मुख्य आतिथ्य और सहायक आयुक्त द्वय बिरजा मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा एवं प्राचार्य प्रभा मिंज की उपस्थिति में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2021’ का शुभारंभ किया गया।
यह कार्यक्रम 13 अगस्त से प्रारम्भ होकर दो अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन संपन्न होगा।
सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं उपस्थित छात्रों ने स्पोर्ट्स टीचर के नेतृत्व में यह प्रतिज्ञा ली कि हम अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा फिजिकल एक्सरसाइज करेंगे।
अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत पर्वों का देश है। यहां के लगभग अधिकांश पर्वों में खेल कूद का अपना विशेष महत्व रहा है।