तेजस्वी ने भी जातीय जनगणना पर पीएम मोदी से मांगा मिलने का समय

बिहार की राजनीति में इन दिनों जाति आधारित जनगणना का मुद्दा छाया हुआ है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है लेकिन उन्हें पीएम की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं मिला है।

अब इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि पीएम द्वारा सीएम नीतीश को मिलने का समय नहीं देना उनका अपमान है।

तेजस्वी यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में कहा कि हम लोगों ने पिछले मानसून सत्र में सीएम से मिलकर पीएम मोदी से मिलकर जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग रखी थी।

सीएम ने चार अगस्त को पीएम को मुलाकात के लिए पत्र लिखा था लेकिन एक हफ्ते बाद भी इसका जवाब नहीं आया है। ये हैरान करने वाला है। हमारी मांग देश, राज्‍य और आम जन के हित में है।

तेजस्वी ने कहा कि बिना संख्या जाने विकास की योजनाएं नहीं बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बिहार विधानसभा में दो बार इस मसले पर प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजा।

अब हमने पीएम मोदी को जातिगत जनगणना को लेकर पत्र लिखा है। हमने पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि हमें मिलने का समय दिया जाना चाहिए। जब जातिगत जनगणना होगी तब पिछड़ों के लिए अलग से योजना बनेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker