निंदा प्रविष्टि पर अभियंताओं में भड़का रोष
बांदा,संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर द्वेष भावना से काम करने का आरोप लगाया है।
कहा है कि सिर्फ अवर अभियंता (जेई) और प्रोन्नत सहायक अभियंताओं (एई) को निंदा प्रविष्टि देकर उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। इस रोक न लगी तो आंदोलन की चेतावनी दी है।
संघ की मासिक बैठक में यह मुद्दा गरमाया रहा। यह भी कहा कि पूर्व में यहां अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई।
रिमाइंडर देने के बाद आंदोलन का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि संघ के केंद्रीय महासचिव जय प्रकाश 16 अगस्त को बांदा आ रहे हैं।
उससे पहले सभी सदस्य अपनी वार्षिक सदस्यता, परिवार कल्याण योजना के पांचों चरणों व भवन निर्माण सहयोग राशि के संतुलन पर सहयोग करें।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. सिद्दीक सहित अवर अभियंता कांता प्रसाद, रविकांत अनुरागी, ख्वाजुद्दीन, राजेश कुमार सिंह, अनुदेश कटियार, मोहित सिंह, रजनेश, अल्ताफ हुसैन, राजेश श्रीवास, रविकांत जायसवाल सहित सहायक अभियंता दिलीप कुमार उपस्थित रहे।