दूसरी डोज के लिए शनिवार का दिन निर्धारित
बांदा,संवाददाता। कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज अब हर शनिवार को लगेगा। सुबह 9 से 11 बजे तक स्लाट बुक करने वालों को यह डोज लगेगी।
सीएमओ डॉ. वीके तिवारी ने बताया कि शासन ने शनिवार के दिन सिर्फ दूसरी डोज का टीकाकरण निर्धारित किया है। सुबह 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केंद्रों में सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पूर्व की भांति वैक्सीन लगाई जाएगी। इन दिनों में भी दूसरी डोज वाले अपना टीकाकरण करा सकते हैं। लेकिन शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों का ही टीकाकरण होगा।