पटना में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या
राजधानी पटना में एक बार फिर ताबड़तोड़ गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है। गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को निशाना बनाया है।
बदमाशों ने युवक को बेहद करीब से पांच गोलियां मारी। अलसुबह हुई हत्या इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
इससे पहले बुधवार को सालिमपुर के सम्मतपुर गांव में अंधाधुंध फायरिंग कर सब्जी कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। उसके भाई औऱ भतीजे को भी गोलियां मारी गई थीं।
राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में वारदता को अंजाम दिया गया है। जहां विष्णुपुरी बाईपास इलाके में बेलगाम अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को निशाना बनाते हुए फायरिंग की।
बताया जाता है कि युवक को पांच गोलियां मारी गई हैं। महावीर कॉलोनी और विष्णुपुरी मोड़ के पास मुख्य बाईपास पर घटना हुई।
युवक की पहचान नालंदा के तिलवाड़ा के रहने वाले अजय शुक्ला के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अजय महावीर कॉलोनी में ही किराए के मकान में रहता था और ड्राइवरी का काम करता था।
मॉर्निंग वॉक के दौरान तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उसे घेर लिया और पहले मारपीट की और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।