गैरसैंण के लिए अतिरिक्त अनुभाग और पद हों सृजित
देहरादून। सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कार्य के लिए सचिवालय सेवा संवर्ग में आवश्यकतानुसार नए अनुभाग व पदों का सृजन करने का अनुरोध किया है।
संघ ने गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने और केंद्र सरकार के समान राज्य कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता अनुमन्य करने समेत 14 सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। इसके साथ ही संघ ने सचिवालय की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए 24 सुझाव भी पेश किए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में सोमवार को सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनवरी 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री स्व. प्रकाश पंत की अध्यक्षता में संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई थी।
इस बैठक में बनी सहमति के अनुरूप सचिवालय भत्ते की दर में बढ़ोतरी करने, एमएसीपी योजना को समाप्त करते हुए एसीपी योजना को लागू करने, कार्मिक विभाग की शिथिलीकरण नियमावली को फिर से लागू करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने समेत अन्य मांगों पर सहमति बनी थी। इसका शासनादेश अभी तक नहीं हो पाया है।