15 दिन में बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और जॉबकार्ड

ग्रामीणों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें मात्र 20 रुपये के खर्च में आवेदन के 15 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र बनकर मिल जाएंगे। इसी तरह निशुल्क आवेदन करके घर बैठे मनरेगा जॉब कार्ड भी बनवाया जा सकता है। सिटीजन चार्टर प्लान लागू होने से यह सुविधाएं मिलेंगी।

डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि जिले की सभी 590 ग्राम पंचायतों में मेरी पंचायत, मेरा अधिकार – जन सेवाएं हमारे द्वार अभियान चलाया जाएगा। 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों को अपना सिटीजन चार्टर खुद तैयार कर लेना है।

ग्रामीण 5 रुपये  के शुल्क में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। नया राशन कार्ड 15 से 30 दिन के बीच बन जाएगा।विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों को पेंशन के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 15 दिनों में उन्हें सेवा का लाभ मिलने लगेगा। ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए 30 दिन पहले आवेदन करना होगा। परिवार रजिस्टर की नकल के लिए 20 रुपये खर्च कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के 15 दिनों के भीतर यह आवेदक को उपलब्ध करा दी जाएगी।

7 दिन में हो जाएगी हैंडपंप की मरम्मत 

इलाके में कहीं भी पाइप लाइन लीकेज हो या हैंडपंप खराब पड़ा हो। प्लान लागू होने के बाद शिकायत करने के अगले 7 दिनों में इन समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। जबकि स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत करने के एक माह के भीतर उसे सही कर दिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker