1,200 गांव डूबे, 6 हजार लोग बचाए
बाढ़ ने मध्य प्रदेश को बेहाल कर रखा है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि भारी बारिश से करीब 1,200 गांव प्रभावित हुए हैं। अब तक 5,950 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सका है।
आर्मी, एनडीआरएफ, बीएसएफ और राज्य की दूसरी अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 2 हजार लोग अभी भी बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।
राज्य में खराब मौसम और बारिश की वजह से शिवपुरी और ग्वालियर के बीच रेल सेवा बाधित हो गई हैं। इसके अलावा मुरैना जिले में फोन सुविधा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि हैलिकाप्टर को भी लोगों को बचाने के काम में लगाया गया है लेकिन खराब मौसम की वजह से हैलिकाप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। बुधवार को राज्य के सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरान भी किया।