तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी में उरला थाना क्षेत्र के पठारीडीह रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में तीन लोग भी घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए डा. भीमराव आंबडेकर अस्पताल ले जाया गया है।
घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर तनाव की स्थिती बनी हुई है।
उरला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक रफ्तार में था, वह दो गाड़ियों को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है।