नार्को टेरर का सरगना गुजरात से गिरफ्तार

अहमदाबाद,  अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान से भारत में 530 किलो हिरोइन की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गुजरात एटीएस ने गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लिया है।

बताया जा रहा है कि समुद्र के रास्ते यह पाकिस्तान से करीब 2500 करोड़ रुपए के ड्रग्स की तस्करी कर चुका था और इस काले कारोबार से मिलने वाले पैसों से आतंकवादियों को भी फंड मुहैया कराता था।

कच्छ केक मांडवी के निवासी शाहिद कासम सुमरा (35) नार्को टेटर में शामिल था और आतंकी गतिविधियों के लिए फंड देता था। विदेश से राष्ट्रीय राजधानी में लैंड करते ही गुजरात एटीएस एक अधिकारियों ने उसे दबोच लिया।

2018 से 2021 के बीच उसके खिलाफ गुजरात और पंजाब में कई केस दर्ज किए गए थे। इस दौरान दोनों राज्यों के अलग-अलग स्थानों से 530 किलो हेरोइन की बरामदगी हुई थी, जिसकी कीमत 2500 करोड़ रुपए आंकी जाती है।

इनमें से तीन केसों की जांच एनआईए के पास है तो एक केस की जांच गुजरात एटीएस के हवाले है। गुजरात एटीएस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि एटीएस को हल ही में पता चला कि सुमरा नार्को टेरर में शामिल है और उसने अवैध कारोबार से हासिल धन को आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों को उपलब्ध कराया है।

2018 में गुजरात के द्वारका में 5 किलो हेरोइन की बरामदगी के मामले में पहली बार नाम सामने आने के बाद सुमरा भाग निकला था और खाड़ी के कई देशों के अलावा अफ्रीकी देशों में छिपा हुआ था।

बाद में जांच में पता चला कि पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते वह 500 किलो हेरोइन की तस्करी कर चुका है। गुजरात में खेप लाने के बाद सुमरा अपने सहयोगियों के साथ ट्रक के जरिए इन्हें पंजाब ले गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker