प्रशासन ने आंदोलनरत एम्बुलेंस कर्मियों से जब्त की गाड़ियां
भरुआ सुमेरपुर। बुधवार की शाम प्रशासन ने आंदोलनरत एंबुलेंस कर्मियों से गाड़ियों की चाबियां, फ्यूल कार्ड, सीयूजी मोबाइल आदि सामान कब्जे में ले लिया. अब आंदोलनरत कर्मियों ने लखनऊ कूच का ऐलान किया है.
आंदोलनरत कर्मियों के संगठन के जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि बुधवार को देर शाम अपर जिलाधिकारी बीपी श्रीवास्तव, सदर एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीना, सीएमओ डा. आरके रावत ने आंदोलन स्थल तपोभूमि पहुंचकर आंदोलनरत कर्मियों से एंबुलेंस, चाबियां, फ्यूल कार्ड, सीयूजी मोबाइल आदि सामान जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया.
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद आंदोलनरत कर्मियों ने लखनऊ कूच करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वह सरकार की दमनकारी नीति के समक्ष नहीं झुकेंगे।