पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया औचक निरीक्षण फरियादियों से अच्छे बर्ताव के दिये निर्देश

भरुआ सुमेरपुर। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने थाने का औचक निरीक्षण करके फरियादियों से अच्छा बर्ताव करने के निर्देश थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को दिए. पुलिस अधीक्षक ने माल खाना, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, कंप्यूटर कक्ष के साथ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया.
पुलिस अधीक्षक के अचानक थाने आने में हड़कंप मचा रहा. बुधवार को शाम 4 बजे के बाद पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित अचानक थाने में आ धमके. उनके थाने में आते ही पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस अधीक्षक ने माल खाना, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क के साथ थाना कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि थाने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ  अच्छा बर्ताव किया जाए. शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.
महिला अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि थाने के सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखे जाएं. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया.
इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, पत्यौरा पुलिस चौकी इंचार्ज नंदकिशोर यादव, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी संगीता यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक के अचानक थाने में आने से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मची रही।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker