फोरम के आदेश पर बैंक नें परिवादिनी को किया भुगतान!
बांदा। एटीएम कार्ड से धनराशि निकालने की कोशिश पर खाताधारक की धनराशि तो निकली पर खाते में घट गई, यह धनराशि मंगलवार को उपभोक्ता आयोग ने परवादिनी को प्राप्त कराई।
मामला इस प्रकार है कि, परवादिनी आईडीबीआई की खाता धारक है। उसने अपने कार्ड से 10 हजार रुपए 30 जनवरी 19 को भारतीय स्टेट बैंक बांदा के कचेहरी ब्रांच से निकालने की कोशिश की पर एटीएम से रुपये बाहर नहीं आये परंतु खाता में 10 हजार रुपये कट गये।
जिला आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के ने 10हजार रूपए फोरम मे लोक अदालत के माध्यम से जमा कर सुलह कर ली थी। आज तूफानी प्रसाद अध्यक्ष और सदस्य अनिल कुमार की पीठ ने परवादिनी उर्मिला चौरसिया पत्नी ओम प्रकाश निवासी बंगलीपुरा शहर बांदा को उनके अधिवक्ता अमर नाथ पटेल की शिनाख्त में प्राप्त कर दिया।
इसी प्रकार राजेंद्र कुमार कुशवाहा पुत्र राम अवतार निवासी कतरा को महा प्रबंधक जल संस्थान द्वारा जमा कराई गई राशि 10220रुपए का अकाउंट पेई चेक प्राप्त करा दी गई।
इस दौरान स्टेनो प्रदीप कुमार, आरिफ अली, विनोद चौबे,शिवकरण आदि मौजूद रहे।
इस दौरान स्टेनो प्रदीप कुमार, आरिफ अली, विनोद चौबे,शिवकरण आदि मौजूद रहे।