संसद में फिर गूंजी बुंदेलखंड राज्य की मांग
बांदा। बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा एक बार फिर संसद में गूंज उठा। बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने संसद में लोकसभा अध्यक्ष को नियम की धारा 377 के तहत पत्र देकर केंद्र सरकार का ध्यान इस संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराया।
सांसद ने कहा कि यूपी-एमपी के विध्यांचल में बसे बुंदेलखंड के जिलों को जोड़कर बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग कई वर्षों से चल रही है। पिछली सरकारों ने इसे उपेक्षित रखा। यहां पर्याप्त आर्थिक संसाधन हैं फिर भी पिछड़ा है।
सांसद ने कहा कि यूपी में प्रयागराज का यमुना पार क्षेत्र और मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन, ललितपुर और मध्य प्रदेश के रींवा, सतना, छतरपुर, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, विदिशा, दतिया, भिंड आदि जिलों को मिलाकर बुंदेलखंड राज्य बनाया जा सकता है।
इसकी राजधानी श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट बनाई जा सकती है। सांसद ने विंध्य-बुंदेलखंड राज्य गठन के लिए कार्रवाई की मांग की।