दिनदहाड़े हत्या की वारदात से फैली सनसनी
रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा मस्जिद रोड के पास मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम अभय बताया जा रहे है। मृतक की उम्र 34 साल बताई जा रही है।
मृतक मैकेनिक का काम करता था। सूचना मिलने पर सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गला घोट कर हत्या की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसके साथी ने ही पुरानी बात को लेकर वारदात को अंजाम दिया है।
इसके पूर्व रात में भी विवाद हुआ था। थाना प्रभारी गौतम गावडे ने बताया कि हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए वही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की गई, जिसके बाद आरोपित की पहचान कर आरोपित महेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध संबंध के चलते हत्या की जानकारी मिली है।
आरोपित महेश यादव ने अवैध संबंध के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दोपहर 12 बजे आरोपी ने मृतक अभय के साथ पहले शराब पी फिर गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।