गले पर चाकू रखकर महिला को झाड़ियों में खींचा
दुष्कर्म करने का आरोप
बांदा,संवाददाता। जिले में बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस अधीक्षक को अर्जी देकर गांव के युवक पर चाकू अड़ाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कहा है कि 15 दिन पूर्व पति मजदूरी करने गया था। वह घर के नजदीक हैंडपंप में दीवार की आड़ में नहा रही थी।
तभी दबंग युवक आया और उसके गले में चाकू अड़ाकर जबरन झाड़ियों की तरफ घसीट ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। एसपी ने जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सीओ बबेरू सियाराम का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।