एक समय में 50 व्यक्ति कर सकेंगे पूजा-अर्चना
भोपाल । प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए सरकार ने धार्मिक स्थल में एक समय में अधिकतम 50 व्यक्तिों के पूजा अर्चना करने की अनुमति दे दी है।
ईदगाह को छोड़कर सभी धार्मिक और पूजा स्थलों के लिए यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी। गृह विभाग ने कलेक्टरों को इस संबंध में देर शाम दिशा निर्देश जारी किए।
विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन धार्मिक स्थल के प्रबंधन को कराना होगा। बिना मास्क लगाए प्रवेश नहीं मिलेगा। शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।
प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियों को अगस्त से 10-10 किलो राशन थैलों में दिया जाएगा। सात अगस्त को सभी उचित मूल्य की राशन दुकानों पर कार्यक्रम होंगे। इसमें मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए दी।