विकास प्राधिकरण अपना घर बनाएगा
बांदा,संवाददाता। कई दशकों के बाद बांदा विकास प्राधिकरण को अपना खुद का कार्यालय भवन मयस्सर होगा। नरैनी रोड स्थित पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना स्थल पर प्राधिकरण भवन बनवाएगा। सांसद, विधायक और मंडलायुक्त तथा डीएम ने भवन भूमि का पूजन और शिलान्यास किया।
विकास प्राधिकरण कार्यालय शुरुआत से ही राइफल क्लब ग्राउंड के छोटे से भवन में चल रहा है। दूसरों को आवास उपलब्ध कराने वाला यह विभाग खुद बेघर था। अब प्राधिकरण अपनी आवासीय योजना स्थल पर ही कार्यालय भवन भी बना रहा है।
सांसद आरके सिंह पटेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी व बृजेश प्रजापति, प्राधिकरण अध्यक्ष,मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायणा, उपाध्यक्षध्डीएम आनंद कुमार सिंह, एसपी अभिनंदन ने भूमि पूजन किया।
इन सभी ने पौधे भी लगाए। डीएम ने बताया कि भवन 4200 वर्ग मीटर भूमि में तिमंजिला बनेगा। प्राधिकरण यह अपने निजी स्त्रोतों से बना रहा है। छह माह में तैयार हो जाएगा।
भूमि पूजन समारोह में सीडीओ सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ, डीएफओ संजय अग्रवाल, प्राधिकरण सचिव बाबू सिंह, अधिशासी अभियंता आरके द्विवेदी और स्टाफ मौजूद रहा।