मकान में घुसे संदिग्धों ने की फायरिंग, ग्रामीणों ने पकड़ा
बांदा,संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव में मकान में घुसे संदिग्धों को ग्रामीणों ने घेर लिया। ललकारने पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर चारों संदिग्धों को दबोच लिया। उनकी जमकर पिटाई की गई।
कुछ देर बाद पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की। गांव के प्रधान संतराम ने बताया कि शुक्रवार की रात खाली पड़े मकान में चार लोग घुसे थे। सभी असलहों से लैस थे।आहट मिलने पर ललकारा तो संदिग्धों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर बाग की तरफ भागने लगे।
फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के अन्य ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्हें घेर लिया। दूर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया। युवकों की करतूत से खिसियाए ग्रामीणों ने उनकी पिटाई भी की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि चारों आरोपी अप्रिय घटना अंजाम देने की फिराक में थे। कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा के हवाले से सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तिंदवारा गांव के रणजीत की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट, विस्फोटक सामग्री रखना, धमकी आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नामजद आरोपियों में मुकेश विश्वकर्मा (कालिंजर), गणेश विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र व धर्मेंद्र (बड़ोखर) शामिल हैं। जांच की जा रही है।