बारिश के लिए आयोजित किया गया गाय एवं कुकुर भोज
भरुआ सुमेरपुर। पिछले एक पखवारे से बारिश न होने से सहमे लोग इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के अनुष्ठान आदि करने में जुट गए हैं. ताकि इंद्रदेव खुश होकर झमाझम बारिश कर दें. जिससे क्षेत्र में खुशहाली एवं शांति स्थापित हो सके. पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में बारिश नदारद जैसी है. जिससे किसान परेशान हो उठा है.
कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्र देव को खुश करने के जतन लोगों ने शुरू कर दिए है. शुक्रवार को कस्बे के वार्ड संख्या दो में मरही माता मंदिर प्रांगण में गाय एवं कुकुर भोज का आयोजन किया गया. इस भोज के आयोजक सतीश कुमार, सुमित, संतराम, दीपक, पंकज, कल्लू प्रसाद ने बताया कि उनका उद्देश्य इंद्र देव को खुश करना था.
इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने इस भोज का आयोजन कर कस्बे की गलियों में आवारा घूमने वाली गायों के साथ कुत्तों को भरपेट रोटी खिलाई है. मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्र देव खुश होते हैं और धन-धान्य की पूर्ति हेतु क्षेत्र में अच्छी बारिश करके भरपायी करते है. इसी मकसद को पूर्ण करने के लिए इस विशाल भोज का आयोजन किया गया था।