दो महिलाओं सहित एक युवती को मौत के घाट उतारा
सीहोर। गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे दो महिलाओं सहित एक युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर आरोपित फरार हो गया। दोपहर तीन बजे के बाद सूचना मिलने पर एएसपी, सीएसपी सहित मंडी पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस के अनुसार आरोपित दूसरी पत्नी के बेटे को बताया जा रहा है। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोड़ियाछीतू के खेत में बने मकान में दो महिलाओं सहित एक युवति की हत्या की सूचना गुरुवार की दोपहर 3 बजे के बाद मालवीय परिवार द्वारा दी गई। इसके बाद मौके पर जांच की जा रही है।
एएसपी समीर यादव ने बताया कि चिंताबाई 50 वर्ष, बेटी पूनम 26 वर्ष और उसकी बहन अयोध्यबाई 45 वर्ष खेत पर ही रहते थे। वहीं चिंताबाई अनोखीलाल मालवीय की तीसरी पत्नी थी, जो अपनी बेटी व बहन के साथ खेत पर रहती थी, जिसका अनोखीलाल की दूसरी पत्नी गोकुल बाई पुत्र नरेंद्र से गुरुवार की सुबह विवाद हुआ था।