कोंच फिल्म फेस्टिवल में लोकगीतों की हुई प्रस्तुति
उरई/जलौन,संवाददाता। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां हुई। लोक संस्कृति विशेषज्ञ विनोद मिश्र सुरमणि ने बुंदेली संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए लोकगीतों का गायन किया।
हर शाख पर उल्लू बैठा है, जीजा जी छत पर हैं, हप्पू की उलटन पलटन, शक्ति जैसे सीरियलों में अभिनय कर चुके टीवी एवं फिल्म अभिनेता अभिषेक अग्रवाल ने सिनेमा से जुड़ी जरूरी बातें बताई।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत विसारिया एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के रजिस्ट्रार वरिष्ठ कथाकार महेंद्र भीष्म ने भी फेस्टिवल को संबोधित किया।
भाभी जी घर पर हैं सीरियल में तिवारी जी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ की बेटी व अभिनेत्री गीति गौड़ ने अपने अनुभवों को साझा किए। फेस्टिवल में बिहार प्रांत के कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से समां बांधा गया।
कवियत्री डॉ मीना परिहार, प्राची तिवारी ने रचनाएं पढ़कर श्रोताओं को आनंदित किया। इस दौरान भास्कर सिंह माणिक्य, रेखा शर्मा, श्रीराम राय, प्रकाश, सोनिया प्रतिभा, कमलेश गुप्ता, पारसमणि आदि रहे।