पुलिस से उलझे भाजपाई, नारेबाजी व हंगामा किया

उरई/जलौन,संवाददाता। माधौगढ़ ब्लॉक प्रमुख का नामांकन हंगामे के बीच हुआ। नाटकीय ढंग से दूसरे प्रत्याशी खंड ब्लॉक परिसर में पहुंच गए। इसको लेकर भाजपाइयों की पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद भाजपाई धरना पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

एएसपी आरके सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन व एसडीएम सालिकराम मौके पर डटे रहे। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चितंामन, सुमन व हेमलता ने नामांकन पत्र खरीदे थे। नामांकन के दिन सुबह से गहमागहमी शुरू हो गई।

खंड विकास कार्यालय के आसपास भाजपाइयों का जमावड़ा लग गया। भाजपा की ओर से चिंतामन ने पर्चा दाखिल किया। दूसरे प्रत्याशी सुमन दोपहर नाटकीय ढंग से खंड विकास कार्यालय पहुंच गई। ब्लॉक पहुंचते ही भाजपाइयों की पुलिस से नोंकझोंक होने लगी।

लगभग दोपहर दो बजे नाटकीय ढंग से आए युवक ने प्रत्याशी सुमन को चालान दे दिया। अंदर बैठे बीडीसी गालमपुरा ने चालान खींच लिया। पुलिस की सतर्कता के चलते लेमिनेशन चालान बच गया।

चालान की खबर देख भाजपा नेता सुदामा दीक्षित, अमित बादल, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। सीओ शाहिदा नसरीन, एसडीएम सालिकराम पर प्रत्याशी पर पक्षपात का आरोप लगाने लगे।

मौके पर पहुंचे विधायक मूलचंद्र निरंजन से अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह व सीओ की बातचीत हुई। पर्चा जांच होने तक हंगामा चलता रहा। दोनों पर्चा की जांच में सही होने पर मामला शांत हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker