वृद्धों की शिकायत निस्तारण को हेल्पलाइन शुरू
बांदा,संवाददाता। वृद्धजनों के जीवन यापन व निर्वाहन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को शासन ने निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर-14567 की स्थापना की है। जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा नरैनी रोड में वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है।
इसमें 150 बेसहारा वृद्धों के रहने की व्यवस्था है। कोई वृद्ध खुद के खर्चे पर आश्रम में रहना चाहता है, तो उन्हें आवासीय सुविधा दी जाएगी। वृद्धों से जुड़े आर्थिक, आपराधिक, सामाजिक शोषण आदि मामलों की सुनवाई होती है।
हर तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में अधिकरण की स्थापना की है। अधिकरणों के संचालन के लिए सुलह अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।