टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगें मोदी

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होगी और इसका समापन 8 अगस्त को होगा। एक बार फिर से दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी भी तैयार हैं और वो अपना दमखम टोक्यो में दिखाएंगे।

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत के 120 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है और इनसे पूरे देश को पदक की उम्मीद रहेगी। अब इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें संबोधित करने का फैसला किया है।

पीएम मोदी टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन के तीन दिन के बाद यानी 17 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होगा।

भारत सरकार के जनभागीदारी मंच MyGovIndia ने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके बातचीत करेंगे।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जाएगा।  इस बार कोविड19 महामारी की वजह से टोक्यो ओलंपिक का आयोजन बंद दरवाजे के पीछे यानी दर्शकों की गैरमौजूदगी में किया जाएगा।

जापान में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए वहां के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो में आपातकाल लगाने का फैसला किया है। इससे जाहिर है कि अब ओलंपिक खेलों का आयोजन आपातकाल के बीच होगा और उसमें दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker