पुलिस शिकायत से नाराज दबंगों ने शिकायतकर्ता को कुल्हाड़ी मार किया मरणासन्न
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के कपड़िया मुहाल में पुलिस से शिकायत करने से नाराज दबंगों ने शिकायतकर्ता एवं उसके भतीजे को कुल्हाड़ी मारकर मरणासन्न कर दिया.
पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है. मंगलवार को कपड़िया मुहाल निवासी सुखदेव शाह एवं भोली कपड़िया के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.
इसकी शिकायत सुखदेव शाह ने स्थानीय पुलिस से की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भोली आदि की तलाश शुरू की थी लेकिन सफल न होने पर शिकायतकर्ता को ही थाने मे बैठा लिया था.
जिन्हें बाद मे छोड दिया गया. शिकायत से नाराज भोली कपड़िया ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर बुधवार को बाजार से घर लौट रहे सुखदेव शाह एवं उसके भतीजे विजय को रास्ते में रोककर कुल्हाड़ी व लाठी डंडो से मारकर मरणासन्न कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने सुखदेव शाह की तहरीर पर भोली कपड़िया, अरविंद कपड़िया, अजीत कपड़िया, अर्जुन कपड़िया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश तेज कर दी है।