फिर बनेंगे 29 हजार शौचालय

बांदा,संवाददाता। ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित हो चुके चित्रकूटधाम मंडल में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 28,974 व्यक्तिगत शौचालय बनेंगे। शौचालय विहीन लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

शासन ने जनपद स्तर पर व्यक्तिगत शौचालयों का नया लक्ष्य जारी कर दिया है। सर्वाधिक 10,723 व्यक्तिगत शौचालय जनपद बांदा में बनेंगे। साढ़े छह सालों में करीब साढ़े छह लाख व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए हैं।

शासन ने जिला पंचायत राज अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए पात्रों का चयन कर नवसृजित पात्र परिवारों की सूची शीघ्र तैयार कर लें। एक सप्ताह के अंदर उनकी ऑनलाइन फीडिंग कराई जाए।

यदि किसी ग्राम पंचायत में शौचालय के लक्ष्य की आवश्यकता नहीं है, तो संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव से निर्धारित प्रारूप पर इस आशय का प्रमाणपत्र हासिल कर लें। इस कार्य में किसी प्रकार की हीलाहवाली सहन नहीं की जाएगी।

चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों में करीब साढ़े छह लाख व्यक्तिगत शौचालय बन चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरुआत दो अक्तूबर 2014 को हुई थी। साढ़े छह सालों में मिशन के तहत जनपद बांदा में 2.22 लाख व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए।

इसी तरह चित्रकूट में 1.55 लाख, महोबा में 1.35 लाख और हमीरपुर में 1.60 लाख व्यक्तिगत शौचालय बन चुके हैं। शत प्रतिशत शौचालय बनने के बाद मंडल को वर्ष 2019-20 में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया था।

हालांकि, यह सिर्फ कागजी है। असलियत कुछ और है। घर में शौचालय होने के बाद भी लोग खुले में शौच को जा रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker