यह कैसे अच्छे दिन : पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग
दिल्ली: आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 18 पैसे महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 99.51 और डीजल 89.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले 2 जुलाई को भी पेट्रोल के दाम बढ़े थे। देश के 16 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।
जून में फ्यूल प्राइसेज में 16 बार बढ़ोतरी हुई। इस महीने राजधानी दिल्ली में जून में पेट्रोल 4 रुपए 58 पैसे और डीजल 4 रुपए 02 पैसे महंगा हुआ। इससे पहले मई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे। देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। वहीं डीजल की बात करें तो ये उड़ीसा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।
इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 99.51 और 89.36 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 6 महीनों में पेट्रोल 14.84 और डीजल 14.77 रुपए महंगा हुआ है। जून में अब तक पेट्रोल 4 रुपए 23 पैसे और डीजल 3 रुपए 74 पैसे महंगा हो चुका है।