उछाल के साथ साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 215 अंकों की बढ़त
दिल्ली: शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में धमाकेदार शुरुआत की। सेंसेक्स आज सुबह 215.93 अंक या 0.41% प्रतिशत की तेजी के साथ 52,700.60 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी आज तेज शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 70.90 अंक या 0.45% की तेजी के साथ 15,793.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इस महीने उम्मीद की जा रही है कि करीब 12 कंपनियां अपना आईपीओ लाएंगी।
सोमवार की सुबह शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक 1.24% का उछाल देखने को मिला। सनफर्मा के शेयर 0.82%, पाॅवरग्रिड के शेयर 0.48% की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार के ओपनिंग के वक्त 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ इंडसंइड बैंक के शेयरों में सबसे 0.09% की गिरावट देखी गई।
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 166.07 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 52,484.67 पर बंद हुआ था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 42.20 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 15,722.20 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 982.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत गिरकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर था।