सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 11 महीने की सबसे तेज गिरावट हुई दर्ज
दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते सेवा क्षेत्र (Service Activity) की गतिविधियों में जून 2021 के दौरान तेज गिरावट हुई। एक मासिक सर्वेक्षण के मुताबिक मौसमी रूप से समायोजित भारत सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक मई में 46.4 से गिरकर जून में 41.2 पर आ गया। यह सेवा गतिविधियों में जुलाई 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है और कंपनियों को एक बार फिर रोजगार में कटौती करनी पड़ी।
कमजोर मांग के चलते सेवा कंपनियों को नए काम हासिल करने में लगातार दूसरे महीने गिरावट का सामना करना पड़ा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि संकुचन की गति जुलाई 2020 के बाद सबसे तेज थी। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब है कि गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है। आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री और संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने बताया कि भारत में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही थी कि सेवा क्षेत्र प्रभावित होगा। जून के लिए पीएमआई के आंकड़े नए व्यवसाय, उत्पादन और रोजगार में तेज गिरावट दर्शाते हैं।