ई-रिक्शा एवं पिकअप मे हुयी भिडंत 6 घायल
चार सदर अस्पताल रिफर
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग मे टेढ़ा एवं पारा रैपुरा के मध्य ई-रिक्शा एवं पिकअप के मध्य हुयी टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर चार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शनिवार को सुबह 10 बजे बांदा मार्ग में नरहे बाबा आश्रम के समीप सड़क किनारे खड़े ईरिक्शा से तेज रफ्तार पिकअप टकरा गयी. इस घटना में ईरिक्शा में सवार दो लोगों के साथ पिकअप सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायल शिवपूजन 46, रामअवतार 49 निवासी टेढा, दीपक 18 निवासी डामर कुरारा, राजेश्वरी 50 पत्नी रामराज एवं विकास 45 पुत्र वेद प्रकाश निवासी सबादा थाना जसपुरा बांदा आदि को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
हालत गंभीर होने पर विकास को छोड़कर सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है।